इंग्लैंड के बल्लेबाज का बड़ा दावा, टेस्ट मैच के एक ही दिन में बना डालेंगे इतने रन
England vs West Indies: इंग्लैंड क्रिकेट टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने टेस्ट मेें जब से बैजबॉल नीति अपनाई है तभी से वे तेजी से रन बना रहे हैं। ऐसे में टीम के धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप ने एक बड़ा दावा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।

ओली पोप (फोटो- ICC)
ENG vs WI: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के अंदर 600 रन बना सकती है और इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया कि वे बल्लेबाजी में आक्रामक शैली ‘बैजबॉल’ से पीछे हट रहे हैं।टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर ही है। उसने 1936 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 588 रन बनाए थे और पोप का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम इस रिकार्ड को तोड़ सकती है।
पोप ने ‘बीबीसी स्पोर्ट’ से कहा है कि- 'कभी-कभी हम एक दिन में 280 या 300 रन बना सकते हैं क्योंकि हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि भविष्य में कभी ऐसा दिन आए जब हम 500 से 600 रन बना लें और यह अच्छा रिकॉर्ड होगा।'इंग्लैंड ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 506 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाई बढ़त
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की श्रृंखला में अभी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखे हैं। उसने पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से और दूसरे मैच में 241 रन से जीत हासिल की थी।पोप ने ‘बैजबॉल’ रणनीति के बारे में कहा कि 'ट्रेंटब्रिज में पहले दिन मुझसे पूछा गया था क्या आपको इस तरह खेलने के लिए कहा जाता है। नहीं, हमें ऐसा नहीं कहा जाता। यह हमारा स्वाभाविक खेल है और हम इसे खेलने के तरीके अपनाते हैं।'
(भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

RCB vs SRH Live, RCB बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: आधे ओवर का खेल खत्म,. हैदराबाद का स्कोर- SRH 113/3

Fastest fifty in ODI: विंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने रचा इतिहास, जड़ा वनडे इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

EXPLAINED: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए क्यों नहीं आए रजत पाटीदार?

RCB vs SRH Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, रिटायरमेंट पर कोच गंभीर का पहला रिएक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited