फैन की मदद के लिए इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम बने 'स्पाइडर मैन', देखिए VIDEO

Brendon McCullum 'spider-man' avtaar: इंग्लैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब सभी की नजरें बाउंड्री के करीब जाकर टिक गई थीं। जानिए वजह।

ब्रैंडन मैकुलम बने स्पाइडर-मैन (AP/Twitter)

मुख्य बातें
  • ब्रैंडन मैकुलम बने स्पाइडर-मैन, फैन के लिए चढ़े फेंस पर
  • पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, कराची के नेशनल स्टेडियम में हुआ मैच
  • इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में किया 3-0 से क्लीन स्वीप

पाकिस्तान और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Pakistan vs England) के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम ने जोरदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तानी जमीन पर ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने टेस्ट सीरीज में उनको क्लीन स्वीप किया है। इस टेस्ट में कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन एक दिलचस्प नजारा बाउंड्री के बाहर भी नजर आया। यहां हीरो थे इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum)।

इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का जो प्रदर्शन देखने को मिला है या हाल के सालों में इंग्लैंड की टीम में जो अद्भुत बदलाव देखने को मिला है उसका बहुत बड़ा श्रेय इंग्लैंड के कीवी कोच ब्रैंंडन मैकुलम को जाता है। अपने करियर के दौरान बल्लेबाज से लेकर विकेटकीपिंग और फील्डिंग तक अपनी फिटनेस का लोहा मनवा चुके ब्रैंडन मैकुलम आज भी बेहद फिट हैं और इसका नजारा ट्रेनिंस सेशन के दौरान भी कई बार देखने को मिलता है। फिलहाल हम जिस नजारे के बारे में बताने जा रहे हैं, वो कराची के मैदान पर हुआ।

दरअसल, बाउंड्री के बाहर फेंस पार से कुछ क्रिकेट फैंस ब्रैंडन मैकुलम से ऑटोग्राफ चाहते थे। मैकुलम ने भी किसी को निराश नहीं किया और उन्होंने कुछ टी-शर्ट पर साइन करने के बाद फेंस के ऊपर से उसको फेंका। हालांकि शर्ट फेंस के ऊपर जाकर अटक गई। लोग उस शर्ट को डंडे से निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी 41 साल के मैकुलम पूरी फुर्ती के साथ फेंस पर चढ़े, मानो वो स्पाइडर-मैन हों और उन्होंने शर्ट निकालकर फैंस की ओर फेंक दी।

End Of Feed