England T20 World Cup Team: आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज को मिली वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एंट्री, जानें इंग्लैंड टीम का प्रोविजनल स्क्वॉड

England T20 World Cup Team: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसके अलावा वर्तमान में आरसीबी के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे विल जैक्स को शामिल किया गया है।

England T20 World Cup Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार-ECB)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
  • जोस बटलर के नेतृत्व में उतरेगी इंग्लैंड
  • विल जैक्स को पहली बार मिला मौका

इंग्लैंड टीम ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी प्रोविजनल स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। पिछले एडिशन की तरह इस बार भी टीम जोस बटलर के नेतृत्व में उतरेगी। इस स्क्वॉड की खास बात यह है कि इंजरी के कारण टीम से बाहर रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। इसके अलावा उम्मीद के मुताबिक आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को स्क्वॉड में पहली बार जगह मिली है। जैक्स ने 41 गेंद में सेंचुरी मारकर आईपीएल में तहलका मचा दिया था।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का प्रोविजनल स्क्वॉड-

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर,जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट. टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ,रीस टॉप्ली, मार्क वुड।

इंग्लैंड वर्ल्ड कप की यह टीम वेस्टइंडीज के लिए 31 मई से पहले रवाना हो जाएगी। इंग्लैंड का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। यह मुकाबला 4 जून को किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी बयान दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुसार प्लेऑफ में इंग्लैंड का खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited