IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए हैदराबाद पहुंची इंग्लैंड की टीम, देखें वीडियो

England team reaches India: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम हैदराबाद पहुंच गई है। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें जो रूट समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- PTI/ICC)

England team reaches India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम हैदराबाद पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम रविवार को हैदराबाद पहुंची और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले अपने होटल के कमरों में चेक-इन किया। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी।

इंग्लिश टीम को सीरीज की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक निजी कारणों से स्वदेश वापस चले गए हैं और श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। उन्होंने उनकी जगह टीम में लेने के लिए डैन लॉरेंस को बुलाया गया है।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed