अभी से हार की बात? भारत दौरे पर आने से पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ने ये क्या कहा

Brendon McCullum on England tour of India 2024: अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने जा रही है। ऐसे में इंग्लैंड से एक कड़ी चुनौती की उम्मीद की जा रही है, लेकिन उनके कोच ब्रैंडन मैकुलम ने सीरीज करीब आने से पहले ही एक अजीबगोरीब बयान देकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने अपने इस बयान में भारत से अगर हार मिली तो..इस पर बात की है।

ब्रैंडन मैकुलम

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड का भारत दौरा 2024
  • टीम के भारत आने से पहले ही इंग्लिश कोच का अजीब बयान
  • ब्रैंडन मैकुलम ने अभी से अपनी हार का जिक्र किया

England tour of India 2024: ‘बैजबॉल’ ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के आयाम को बदल दिया है और टीम के न्यूजीलैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम को स्पष्ट हैं कि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला का नतीजा भले ही कुछ भी हो लेकिन उनकी टीम अपनी आक्रामक रणनीति पर बरकरार रहेगी। इंग्लैंड को अगले साल 25 जनवरी से हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है और श्रृंखला के दौरान स्पिन की अनुकूल पिचें मिलने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

‘बैजबॉल’ शब्द मैकुलम के उपनाम ‘बैज’ और उनकी आक्रामक रणनीति के आधार पर गढ़ा गया है। इस शब्द को ‘कोलिन्स शब्दकोश’ में भी जगह मिली है। बैजबॉल का अर्थ है कि टेस्ट क्रिकेट में खेलने की वह शैली जिसमें बल्लेबाजी टीम बेहद आक्रामक अंदाज में खेलकर अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास करती है। मैकुलम ने ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इनावेशन लैब्स लीडर्स मीट इंडिया’ में कहा, ‘‘भारत में होने वाले पांच टेस्ट में हमें बेहद अच्छी भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे लेकर रोमांचित हूं क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं और मेरा मानना है कि अपनी परिस्थितियों में भारत सर्वश्रेष्ठ है। यह हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी। अगर हमें सफलता मिलती है तो यह शानदार होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मुझे पता है कि हम उस शैली के आधार खेलते हुए हारेंगे जिसके अनुसार हम खेलना चाहते हैं। ’’

संबंधित खबरें
End Of Feed