IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए अबु धाबी से भारत लौटी इंग्लैंड टीम

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम भारत लौट आई है। दूसरा टेस्ट 4 दिन में खत्म होने के बाद इंग्लैंड टीम ट्रेनिंग कैंप में अबु धाबी लौट गई थी। एक हफ्ता गुजारने के बाद टीम दोबारा भारत लौट आई है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार-ECB)

अबु धाबी में एक सप्ताह बिताने के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने के लिए सोमवार को यहां पहुंची। श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से यहां खेला जाएगा। विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन की हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 10 दिन का अंतर होने के कारण एक सप्ताह के विश्राम के लिए अबुधाबी चले गए थे जहां उन्होंने आराम करने के अलावा गोल्फ खेलने में समय बिताया।

इंग्लैंड की टीम मंगलवार की सुबह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में अभ्यास करेगी जबकि भारतीय खिलाड़ी दोपहर के बाद अभ्यास सत्र में भाग लेंगे।

भारत लौटने से पहले इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा क्योंकि उसके मुख्य स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के कारण श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए।

End Of Feed