VIDEO: इंग्लैंड ने उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए अनोखी फील्डिंग सेट की, वीडियो हुआ वायरल

England vs Australia 1st Ashes Test: बर्मिंघम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के लिए अनोखी फील्डिंग सेट की। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला एशेज टेस्ट (screenshot)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला एशेज टेस्ट
  • उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए अनोखी फील्डिंग
  • ओली रॉबिनसन की गेंद पर बोल्ड हुए शतकवीर उस्मान ख्वाजा

ENG vs AUS 1st Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन (बर्मिंघम) में खेले जा रहे प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोज कुछ ना कुछ खास देखने को मिल रहा है। अब तक बीते टेस्ट मैच के तीन दिनों के खेल में कई रोमांचक पल सामने आए। अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 386 रन पर सिमटी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान रहा उनके ओपनर उस्मान ख्वाजा का, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। इस दौरान उस्मान को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने अनोखे फील्डिंग सेटअप पर भी प्रयोग किया जिसका वीडियो अब वायरल है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में 321 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अपनी पूरी पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को बेहद आसानी से खेलते नजर आए। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के लिए उस्मान को आउट करना बेहद मुश्किल हो गया था।

तभी इंग्लैंड ने एक अनोखी रणनीति को आजमाने का फैसला किया और धीरे-धीरे ये रणनीति उनके लिए काम कर गई। दरअसल, इंग्लैंड ने पिच को छाते का रूप देते हुए फील्डिंग लगाई। उन्होंने छह फील्डर बल्लेबाज के ठीक सामने खड़े कर दिए। तीन फील्डर ऑन साइड पर थे जबकि तीन फील्डर ऑफ साइड पर। ऐसा इसलिए किया गया ताकि उस्मान ख्वाजा को ड्राइव या पारंपरिक शॉट खेलने से परहेज करना पड़े और कुछ नया सोचने पर मजबूर होना पड़े। आखिरकार ओली रॉबिनसन की गेंदबाजी के दौरान उनकी ये रणनीति काम कर गई और उस्मान ख्वाजा ने एक गेंद पर आगे बढ़ने का प्रयास किया और बोल्ड हो गए।

End Of Feed