Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, आरसीबी की नई सनसनी को मिली जगह

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जहां सारी टीमें अभी तक तैयारियां ही कर रही है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की टीम की कप्तानी जोस बटलर करने वाले हैं और इसमें कई युवा चेहरो को मौका दिया गया है।

england squad

इंग्लैंड स्क्वॉड (फोटो- X)

Champions Trophy 2025: अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक जारी भी नहीं किया गया है और अभी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के स्क्वॉड में कई नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है वहीं इसमें जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, और जो रूट जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इंग्लैंड के स्क्वॉड के मुताबिक जोस बटलर टीम की कप्तानी करेंगे वे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद अब इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को आतुर रहेंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक और बदलाव ये देखने को मिला है है कि बेन स्टोक्स जिन्होंने वनडे से वर्ल्ड कप 2023 के बाद रिटायरमेंट ले लिया था वे दोबारा इस फॉर्मेंट में शायद अब नहीं नजर आने वाले हैं। स्टोक्स को इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। स्टोक्स टीम के मैच विनर रहे हैं और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने में खास योगदान दिया था। लेकिन वे लगातार चोट से परेशान चल रहे हैं और टेस्ट पर ध्यान देने के चलते वे चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं लेंगे।

ब्रेंडन मैक्कुलम का पहला दौरा

जोफ्रा आर्चर को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी इवेंट में इंग्लैंड की सफलता के लिए उनकी मौजूदगी अहम होगी। भारत दौरा ब्रेंडन मैकुलम की इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीमों के मुख्य कोच के तौर पर पहली सीरीज होगी। 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहे मैकुलम को सितंबर में ऑल-फॉर्मेट कोच नियुक्त किया गया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक,ब्राइडन कार्स,बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक,ब्राइडन कार्स,बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर)लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited