ENG vs USA Highlights: यूएसए को पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंचा डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड
ENG vs USA Highlights: ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले इंग्लैंड ने मेजबान यूएसए को 10 विकेट से हराया। टीम की यह सुपर-8 के तीन मुकाबले में दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
जीत के बाद एक-दूसरे को बधाई देते हुए इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)
- इंग्लैंड ने मेजबान यूएसए को 10 विकेट से हराया।
- ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया मैच।
- सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड।
ENG vs USA Highlights: जोस बटलर और फिल सॉल्ट की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मेजबान यूएसए को 10 विकेट से हराया। टीम की यह सुपर-8 मुकाबले में तीन मैचों में दूसरी जीत है। इससे पहले टीम को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत मिली थी। इंग्लैंड की टीम इसी जीत के साथ 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाग में खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया।
नीतीश ने खेली सबसे बड़ी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान यूएसए ने 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में टीम को दो बड़े झटके लगे। एंड्रीज गौस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसी तरह स्टीवन टेलर ने 13 गेंदों पर दो चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के नियमित कप्तान मोनांक पटेल की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे एरोन जोन्स भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाकर आउट हो गए। नीतीश कुमार ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, टीम के चार खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन ने हैट्रिक ली। उन्होंने 2.5 ओवर में महज 10 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
बटलर ने खेली कप्तानी पारी
जवाब में खेलने उतरी डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड ने 62 गेंद शेष रहते हुए बिना किसी नुकसान के लक्ष्स हासिल कर लिया। जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 83 रन की नाबाद पारी खेली। उनका साथ फिल सॉल्ट ने दिया। उन्होंने 21 गेंदों का सामना किया और दो चौके की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएसए के गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे। हरमीत सिंह महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
SA vs PAK 2nd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited