Eng vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सफल रहा बैजबॉल, जीत से 5 विकेट दूर इंग्लैंड

Eng vs NZ: इंग्लैंड का बैजबॉल स्टाइल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी है। खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड जीत से केवल 5 विकेट दूर है। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 63 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। डेरिल मिचेल 13 और माइकल ब्रेसवेल 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

स्टूअर्ट ब्रॉड, गेंदबाज इंग्लैंड क्रिकेट टीम

माउंट माउंगनुई: न्यूजीलैंड को शनिवार को यहां पहले डे-नाईट क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिये 394 रन का विशाल लक्ष्य देने के बाद स्टुअर्ट ब्राड (21 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम जीत से महज पांच विकेट दूर है।

दूसरी पारी में इंग्लैंड 374 रनजो रूट, हैरी ब्रुक और बेन फोक्स की तेज अर्धशतकीय पारियों से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच रन प्रति ओवर से ज्यादा की रफ्तार से रन जोड़े। टीम ने दूसरी पारी में 374 रन बनाकर कुल बढ़त 393 रन की कर ली। ब्राड ने फिर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (12 रन), केन विलियमसन (शून्य), टॉम लाथम (15 रन) और पहली पारी के शतकवीर टॉम ब्लंडेल (एक रन) के विकेट झटक लिये।

ब्लंडेल के आउट होने से न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 28 रन हो गया था और स्टंप तक टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया, जिससे उसका स्कोर पांच विकेट पर 63 रन रहा। इससे टीम लक्ष्य से 330 रन से पिछड़ रही है। डेरिल मिचेल 13 और माइकल ब्रेसवेल 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

End Of Feed