Graham Thorpe Death: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Graham Thorpe Death: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए एक चौंकाने वाले खबर सामने आई है। दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कोच ग्राहम थोर्प का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड समेत दुनिया भर के क्रिकेटर्स ने दुख जताया है।

graham thorpe

ग्राहम थोर्प (फोटो- ICC)

Graham Thorpe Death: क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इंग्लैंड और सरे के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का 55 वर्ष की आयु में 5 अगस्त को निधन हो गया है। थोर्प लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे । सरे क्रिकेट और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक आधिकारिक बयान में दुखद समाचार की पुष्टि की है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर (100 टेस्ट, 82 वनडे) में इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे में 182 बार खेला। थोर्प ने इंग्लैंड की सीनियर पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम किया।

ऐसा रहा ग्राहम थोर्प का करियर

थोर्प ने 1993 में ट्रेंट ब्रिज में डेब्यू करते हुए एशेज शतक के साथ अपने करियर की शानदार शुरुआत की। उन्होंने टेस्ट में 16 शतक बनाए और 6,744 रन बनाए जबकि वनडे में 2,380 रन बनाए। काउंटी स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करने वाले थोर्प ने सरे के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21,937 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 49 शतक और 45.04 की औसत शामिल है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जताया दुख

ईसीबी ने थोर्प की मौत पर बयान में लिखा है कि -'इंग्लैंड के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा, वह क्रिकेट परिवार के एक प्रिय सदस्य थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे। उनके कौशल पर कोई सवाल नहीं था और 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उनकी योग्यता और उपलब्धियों ने उनके साथियों और इंग्लैंड और सरे सीसीसी समर्थकों को बहुत खुशी दी। बाद में, एक कोच के रूप में, उन्होंने इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ियों को खेल के सभी प्रारूपों में कुछ अविश्वसनीय जीत दिलाई।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited