मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज, आईपीएल 2023 में वापसी के लिए तैयार धाकड़ गेंदबाज!

Jofra Archer set to make his return: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने हाल ही में अपने स्क्वाड से 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया लेकिन चोटिल होने के बावजूद इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को रिटेन किया। अब आर्चर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

जोफ्रा आर्चर (एपी फाइल फोटो)

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2022 मेगा-ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, चोट के कारण आर्चर पिछले सीजन में नहीं खेल पाए। लेकिन अब एमआई के लिए गुड न्यूज है। आर्चर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और उनके आईपीएल 2023 में खेलने की संभावना है। 27 वर्षीय गेंदबाज इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुका है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 20 जुलाई, 2021 को प्रतिस्पर्धी मैच खेला था। लंबे समय से चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे आर्चर ने गेंदबाजी शुरू कर दी है और मार्च तक (आईपीएल शुरू होने से पहले) पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि आर्चर 2023 की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर लेंगे। वह फिलहाल इंग्लैंड लायंस टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आर्चर अभी इंग्लैंड लायंस टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं और उनका रिहैब जारी है। वह अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं और वह 2023 की शुरुआत में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं।' बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2019 में डेब्यू किया था। उन्होंने इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम को वनडे विश्व कप 2019 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

End Of Feed