Harry Brook IPL Auction 2023: 20 मैच खेला हुआ 23 साल का अंग्रेज ले उड़ा 13.25 करोड़ रुपये

Harry Brook IPL Auction 2023: इंग्लैंड के 23 साल के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गुना कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है।

हैरी ब्रूक

कोच्चि: टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के 23 वर्षीय बल्लेबाज हैरी ब्रूक(Harry Brook) 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 गुना कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत हासिल हुई है।

ऐसा रहा है ब्रूक का टी20 करियरहैरी ब्रूक का टी20 करियर शानदार रहा है। अब तक खेले 99 टी20 मैच की 93 पारियों में ब्रूक ने 33.77 के औसत से 3432 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 9 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 102* रन रहा है।

इंग्लैंड के लिए खेले हैं 20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचहैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के 20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। जिसकी 17 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 372 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.57 का और स्ट्राइक रेट 137.77 का रहा है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय टी20 में एक अर्धशतक जड़ा है। 81 रन नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।

End Of Feed