England Playing XI: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को किया शामिल

England Playing XI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। दूसरे टेस्ट मैच में टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी। लॉर्ड्स टेस्ट जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मुकाबला था।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi (134)

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (साभार-ECB)

England Playing XI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले जेम्स एंडरसन की जगह डरहम के गेंदबाज को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। टीम में एकमात्र बदलाव जेम्स एंडरसन की जगह मार्क वुड हैं। दूसरा टेस्ट 18 जुलाई से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।

3 टेस्ट की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में उसने मेहमान टीम को पारी और 114 रन से पटखनी दी थी। यह मुकाबला जेम्स एंडरसन के लिए फेयरवेल टेस्ट था जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए थे और 704 विकेट के साथ अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

1. जैक क्रॉली

2. बेन डकेट

3. ओली पोप

4. जो रूट

5. हैरी ब्रूक

6. बेन स्टोक्स

7. जेमी स्मिथ +

8. क्रिस वोक्स

9. गस एटकिंसन

10. मार्क वुड

11. शोएब बशीर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited