ENG vs WI Test: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा

ENG vs WI Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस बार टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। टीम पहले ही इस सीरीज में 2-0 से आगे है।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi )

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (साभार-X)

ENG vs WI Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 3 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। इंग्लैंड के पास क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहला टेस्ट इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक था क्योंकि टीम के लीजेंड खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का यह आखिरी मुकाबला था। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने पारी और 114 रन से जीता। बेन स्टोक्स की टीम ने एंडरसन को जीत के साथ बधाई दी।

दूसरे टेस्ट मुकाबले में एंडरसन की जगह टीम में मार्क वुड को शामिल किया गया। वुड ने इस मुकाबले में 2 विकेट चटकाए। यह मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने 241 रन के अंतर से अपने नाम किया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से अच्छी बल्लेबाजी तो हुई, लेकिन वह हारने टालने के लिए नाकाफी थी। अब इंग्लैंड की कोशिश क्लीन स्वीप पर है और जिस तरह कि क्रिकेट इंग्लैंड टीम खेल रही है उसे कोई खास दिक्कत होनी नहीं चाहिए। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के लिए अपनी लाज बचाने का यह आखिरी मौका होगा।

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (England Playing XI)

1. जैक क्रॉली

2. बेन डकेट

3. ओली पोप

4. जो रूट

5. हैरी ब्रूक

6. बेन स्टोक्स

7. जेमी स्मिथ

8. क्रिस वोक्स

9. गस एटकिंसन

10. मार्क वुड

11.शोएब बशीर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited