17 साल बाद पाकिस्‍तान में टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए पहुंचा इंग्‍लैंड, जानिए पूरा कार्यक्रम

England vs Pakistan: बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए पाकिस्‍तान पहुंच चुकी है। इंग्‍लैंड की टीम पाकिस्‍तान में 17 साल के बाद टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच हाल ही में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे इंग्‍लैंड ने 4-3 से अपने नाम किया था।

बेन स्‍टोक्‍स

मुख्य बातें
  • इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज
  • 17 साल बाद टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्‍तान पहुंची इंग्लिश टीम
  • इंग्‍लैंड ने हाल ही में पाकिस्‍तान को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी थी

इस्लामाबाद: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 2005 के बाद पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रविवार तड़के इस्लामाबाद पहुंची। बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम इस्लामाबाद से सटे रावलपिंडी में आगामी गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट नौ से 13 दिसंबर तक मुल्तान में खेला जाएगा। इंग्लैंड का दौरा 17 से 21 दिसंबर तक कराची में अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगा।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड को पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करना था। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद दौरा रद्द कर दिया। जिसके इंग्लैंड ने भी अपने दौरे को टाल दिया था।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पूर्वी पंजाब प्रांत के जिले वजीराबाद में मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल होने के बाद इस दौरे को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी चिंतित हो गये थे। स्टोक्स ने पिछले शुक्रवार को अबू धाबी में कहा था, 'इंग्लैंड को पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। हाल ही में इमरान खान के साथ जो हुआ उससे थोड़ी चिंता हुई, लेकिन हमारे पास रेग डिकैसन हैं, जो कई वर्षों तक इंग्लैंड के साथ सुरक्षाकर्मी रहे हैं, और हमे उन पर भरोसा है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed