17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंचा इंग्लैंड, जानिए पूरा कार्यक्रम
England vs Pakistan: बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में 17 साल के बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप से पहले सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे इंग्लैंड ने 4-3 से अपने नाम किया था।



बेन स्टोक्स
- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
- 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश टीम
- इंग्लैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी थी
इस्लामाबाद: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 2005 के बाद पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रविवार तड़के इस्लामाबाद पहुंची। बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम इस्लामाबाद से सटे रावलपिंडी में आगामी गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट नौ से 13 दिसंबर तक मुल्तान में खेला जाएगा। इंग्लैंड का दौरा 17 से 21 दिसंबर तक कराची में अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगा।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड को पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करना था। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद दौरा रद्द कर दिया। जिसके इंग्लैंड ने भी अपने दौरे को टाल दिया था।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के पूर्वी पंजाब प्रांत के जिले वजीराबाद में मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल होने के बाद इस दौरे को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी चिंतित हो गये थे। स्टोक्स ने पिछले शुक्रवार को अबू धाबी में कहा था, 'इंग्लैंड को पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है। हाल ही में इमरान खान के साथ जो हुआ उससे थोड़ी चिंता हुई, लेकिन हमारे पास रेग डिकैसन हैं, जो कई वर्षों तक इंग्लैंड के साथ सुरक्षाकर्मी रहे हैं, और हमे उन पर भरोसा है।'
इमरान ने पिछले सोमवार को लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा और ब्रिटिश उच्चायुक्त से मुलाकात की थी और अधिकारियों को आश्वासन दिया था कि सरकार के खिलाफ उनके विरोध से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे में बाधा नहीं आएगी। पाकिस्तान ने पिछले 17 वर्षों में दो बार इंग्लैंड की मेजबानी यूएई में की थी। साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए हमले के बाद विदेशी टीम पाकिस्तान की यात्रा करने से कतराती रही है। तीन मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। इसकी तालिका में पाकिस्तान पांचवें और इंग्लैंड सातवें स्थान पर है।
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जो रूट, जैक क्रॉली, ओली पोप, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन फॉक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जेमी ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, रेहान अहमद।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज कार्यक्रम- 1-5 दिसंबर 2022, पहला टेस्ट - रावलपिंडी
- 9-13 दिसंबर 2022, दूसरा टेस्ट - मुल्तान
- 17-21 दिसंबर 2022, तीसरा टेस्ट - कराची
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
CSK के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात, हार के बाद आई ये प्रतिक्रिया
PAK vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने 73 रन से जीता पहले वनडे, काम नहीं आई बाबर और सलमान की जुझारू पारी
Purple Cap Leaderboard: शार्दुल को पीछे छोड़ पर्पल कैप होल्डर बने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज
IPL Schedule Update: IPL शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा कोलकाता और लखनऊ का मैच
GT vs MI Dream11 Prediction: अपने घर पर मुंबई के सामने उतरेगी गुजरात टाइटंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Surya Grahan 2025 Today Time: लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए शहर अनुसार ग्रहण की टाइमिंग
Surya Grahan For Pregnant Ladies 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए, जानिए बुरे प्रभाव से बचने के उपाय
Surya Grahan Dos And Don't 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान
Solar Eclipse 2025, Surya Grahan Sutak Time: सूर्य ग्रहण का सूतक कब से कब तक रहेगा? जानिए इस दौरान कौन से कार्य नहीं करने चाहिए
Surya Grahan Kaise Lagta Hai: सूर्य ग्रहण कैसे लगता है? जानिए क्या है इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited