ENG vs SL 2nd Test Day one Highlights: जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैड ने बनाए 7 विकेट पर 358 रन

इंग्लैड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए 7 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। इस स्कोर तक पहुंचाने में जो रूट की शतकीय और गस एटकिंसन की आतिशी अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रहा।

जो रूट

मुख्य बातें
  • लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 7 विकेट पर 358 रन
  • जो रूट ने जड़ा करियर का 33वां शतक
  • बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
लंदन: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए दो मैच की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। 42 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आए जो रूट ने टीम को संभाला और 143 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक गस एटकिंसन 74 और मैथ्य पॉट्स 20 रन बनाकर नाबाद हैं।

खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। महज 33 के स्कोर रन पर ओपनर डैन लॉरेंस 9 रन बनाकर लहिरू कुमारा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ओली पोप को असिता फर्नांडो ने कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। वो केवल एक रन बना सके।

लंच तक इंग्लैंड ने बनाए 3 विकेट पर 97 रन

9.2 ओवर में 42 रन पर इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में पारी को बेन डकेट और जो रूट की जोड़ी ने संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 82 के स्कोर पर डकेट 40 रन बनाकर प्रभात जयासूर्या की गेंद पर लपके गए। लंच तक इंग्लैंड 3 विकेट पर 97 रन बना चुका था। जो रूट 29* और हैरी ब्रूक 9* रन बनाकर खेल रहे थे।
End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed