Ashes, ENG vs AUS 1st Test Day 4 Highlights: आखिरी दिन होगा रोमांचक, जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 174 रन, इंग्लैंड को 7 विकेट चाहिए

ENG vs AUS 1st Ashes Test Day-4 Highlights: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए 281 रन का लक्ष्य रखा है। चाय काल तक इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन बनाकर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त हासिल की थी। अब अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन चाहिए और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिराने होंगे।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला एशेज टेस्ट मैच (AP)

मुख्य बातें
  • एशेज का पहला टेस्ट मैच
  • ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रन का लक्ष्य
  • इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन पर सिमटी
ENG vs AUS 1st Ashes Test Day 4 Highlights: पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रन बनाकर सिमट गई और अब ऑस्ट्रेलिया के सामने पहला टेस्ट जीतने के लिए 281 रन का लक्ष्य है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी थी। अब भी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रन चाहिए जबकि मेजबान इंग्लैंड की टीम इस एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतने से 7 विकेट दूर है। मैच का अंतिम दिन रोमांचक होने की उम्मीद है।
संबंधित खबरें
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच की अंतिम पारी में 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे। इस पारी में ख्वाजा और वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन वॉर्नर 36 रन बनाकर रॉबिनसन की गेंद का शिकार हुए। उसके बाद 78 के टीम स्कोर पर मार्नस लाबुशेन (13) ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए और स्टीव स्मिथ (6) को भी ब्रॉड ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ये तीनों ही विकेट विकेटकीपर जॉनी बेरिस्टो के लपके गए कैचों की बदौलत मिले।
संबंधित खबरें
इससे पहले चौथे दिन का खेल इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑली पोप और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, लेकिन पोप के रुप में उसे चौथे दिन का पहला झटका लगा। उसके बाद इंग्लैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। नाथन लियोन और पैट कमिंस की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की दूसरी पारी केवल 273 रन ही बना पाई। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 7 रन की बढ़त थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और हैरी ब्रूक ने 46-46 रन की पारी खेली, जबकि बेन स्टोक्स ने 43 रन बनाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed