England T20 World Cup Full Schedule: इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप पूरा शेड्यूल, टीम, तारीख, समय और वेन्यू

England T20 World Cup Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के पास इतिहास रचने का मौका है। दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 4 जून को करेगी।

england t20 world cup squad 2024.

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड (साभार-TNN)

England T20 World Cup Full Schedule: जोस बटलर की कप्तानी में जब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी तो उसके पास इतिहास रचने का मौका होगा। टीम पहले ही दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुकी है। इस बार अगर वह टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही तो 3 बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वह पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की और 2022 में जोस बटलर की कप्तानी में यह ट्रॉफी उठाई थी। पिछले कुछ सालों की बात करें को इंग्लैंड ने अलग ब्रांड की क्रिकेट खेली है। उसका यही स्टाइल उसे टाइटल डिफेंड करने का बड़ा दावेदार बनाती है।

ग्रुप बी में मिली है जगह

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम को ग्रुप बी में जगह मिली है। इस ग्रुप में इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, ओमान और नामीबिया की टीम है। यदि वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर करती है तो ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ होगी।

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कार्यक्रम (England T20 World Cup Schedule)

इंग्लैंड अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 4 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी। टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला 13 जून को ओमान के खिलाफ खेलेगी।

तारीखबनामवेन्यूसमय
4 जून स्कॉटलैंडब्रिजटाउन रात 8 बजे
8 जून ऑस्ट्रेलियाब्रिजटाउनरात 10.30 बजे
14 जून ओमाननॉर्थ साउंड देर रात 12.30
15 जून नामीबियानॉर्थ साउंड रात 10.30

इंग्लैंड टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड (England T20 World Cup Squad)

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉप हार्टली विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टन, आदिल रशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉप्ली, मार्क वुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited