PAK vs ENG: पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन, इंग्‍लैंड ने हासिल की विशाल बढ़त

Pakistan vs England 2nd test: इंग्‍लैंड की पहली पारी 281 रन के जवाब में पाकिस्‍तान की पहली पारी 202 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्‍लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार विकेट चटकाए। इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्‍टंप्‍स तक 5 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं।

stokes

इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ विशाल बढ़त हासिल की

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन का हाल
  • इंग्‍लैंड ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए
  • इंग्‍लैंड की कुल बढ़त 281 रन की हुई जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं

मुल्तान: इंग्लैंड (England Cricket team) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) की पहली पारी को 202 रन पर समेट कर 79 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी में स्‍टंप्‍स तक 49 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं। इंग्‍लैंड की कुल बढ़त 281 रन की हो चुकी है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। स्‍टंप्‍स के समय हैरी ब्रूक (74*) (Harry Brook) और कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (16*) (Ben Stokes) क्रीज पर जमे हुए हैं।

सीरीज में अब तक आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम ने दिन के दूसरे सत्र में संभल कर बल्लेबाजी करने के बावजूद पांच अहम विकेट गंवाये। जहां जैक क्रॉली (3) और ओली पोप (4) रन आउट हुए, वहीं बेन डकेट (79), विल जैक्‍स (4) और जो रूट (21) को डेब्‍यूटेंट अबरार अहमद ने अपना शिकार बनाया। अबरार अहमद ने पहली पारी में सात विकेट लिए थे।

जैक लीच की फिरकी में उलझे पाक बल्‍लेबाजइससे पहले बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने दिन के शुरुआती सत्र में तीन विकेट लिये जबकि कामचलाऊ गेंदबाज जो रूट ने दिन के एक ओवर में दो विकेट लिये जिससे पाकिस्तान की टीम ने लंच के विश्राम से पहले 95 रन के अंदर आठ विकेट गंवाये और 202 रन पर आउट हो गयी। लीच ने 98 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रूट ने 23 रन देकर दो। इंग्लैंड के तीनों तेज गेंदबाजों मार्क वुड (40 रन पर दो विकेट), ओली रोबिनसन (दो रन पर एक विकेट) और जेम्स एंडरसन (16 रन पर एक विकेट) को भी सफलता मिली।

पाक बल्‍लेबाजों ने किया निराशफहीम अशरफ (22) और पदार्पण कर रहे अबरार अहमद (नाबाद सात रन) ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर के सत्र को आधा घंटा लंबा खींचा। वुड ने अशरफ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लीच ने मैच में अर्धशतक लगाने वाले सउद शकील (63) के अलावा मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज जबकि रोबिनसन ने कप्तान बाबर आजम को अपनी दूसरी गेंद पर बोल्ड किया। पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाज़ खराब शॉट्स खेलकर आउट हुए।

रहस्यमयी स्पिनर अबरार अहमद के सात विकेट से इंग्लैंड की पहली पारी 281 रन पर सिमटी थी। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 107 रन से की और बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज बाबर और शकील ने पहले आधे घंटे के खेल में स्कोर को आसानी से 142 रन तक पहुंचाया। इस दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज शकील ने 66 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पहले टेस्ट में भी पचासा जड़ा था।

रोबिनसन ने इसके बाद बाबर की 95 गेंद में 75 रन की पारी का अंत किया। बाबर और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। लीच ने इसके बाद शकील को आउट कर टेस्ट में अपने विकेटों का शतक पूरा किया और फिर मोहम्मद रिजवान (10) का विकेट चटकाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited