England tour of Bangladesh 2023: मार्च में बांग्लादेश का दौरा करेगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, ऐसा होगा कार्यक्रम

ENG tour of Bangladesh 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम नए साल में मार्च में बांग्लादेश का दौरा करने जाएगी। हाल में पाकिस्तान में टेस्ट में क्लीन स्वीप करके इतिहास रचने वाली इंग्लिश टीम बांग्लादेश दौरे पर सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलेगी। इसका ऐलान किया गया है। यहां जानिए कैसा होगा कार्यक्रम।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ICC)

BAN vs ENG: इंग्लैंड की पुरुष टीम 2016 के बाद पहली बार सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए मार्च (2023) में बांग्लादेश का दौरा करेगी। टीम इस दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों और इतने ही मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी। दौरे की शुरुआत एक मार्च को एकदिवसीय श्रृंखला से होगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला नौ मार्च को शुरू होगी। इसके दो अन्य मुकाबले 12 और 14 मार्च को खेले जायेंगे।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ यह रोमांचक है कि इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली टीम 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश दौरे पर जायेगी। इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए ढाका और चटगांव में शानदार माहौल होगा।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा, ‘‘ बांग्लादेश में क्रिकेट का जुनून चरम पर होता है और घरेलू परिस्थितियों में शानदार रिकॉर्ड वाली टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed