SL vs ENG 1st Test Day 2 Highlights: इंग्लैंड ने हासिल की मामूली बढ़त, बारिश की वजह से जल्दी खत्म हुआ खेल

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम के खिलाफ पहली पारी में 23 रन की बढ़त बना ली है। ऐसा रहा बारिश से प्रभावित दूसरे दिन के खेल का हाल।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार England Cricket)

मुख्य बातें
  • बारिश से प्रभावित रहा मैनचेस्टर टेस्ट का दूसरा दिन
  • पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ा
  • इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक हासिल की 23 रन की बढ़त
मैनचेस्टर: मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 23 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बारिश और खराब रोशनी की वजह से दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करने का निर्णय अंपायरों ने लिया तब तक इंग्लैंड ने चायकाल के बाद 61 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ 72 और गस अट्किंसन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

खराब रही इंग्लैंड के शुरुआत, जल्दी जल्दी गंवाए दो विकेट

बारिश की वजह से लंच के बाद खेल शुरू हुआ। दूसरे दिन इंग्लैंड ने बगैर किसी नुकसान के 22 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जल्दी ही श्रीलंका को पहली सफलता बेन डकेट के रूप में मिली। डकेट 18(20) रन बनाकर असिता फर्नांडो की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद जल्दी ही कप्तान ओली पोप भी असिता फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हो गए। वो 6 रन बना सके। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन हो गया।

जो रूट अर्धशतक से चूके

पोप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट ने डैन लॉरेंस के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को पहले 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 67 के स्कोर पर लॉरेंस को विश्वा फर्नांडो ने दिनेश चांदीमल के हाथों कैच करा दिया। वो 30 रन बना सके। इसके बाद रूट को हैरी ब्रूक का साथ मिला दोनों ने डटकर टीम को तेजी से 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद रूट 42 रन बनाकर असिता फर्नांडो को तीसरा शिकार बने। 125 रन पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा।
End Of Feed