Aaj Ka Toss Kaun Jeeta ENG vs AUS 1st T20: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Mitchell Marsh vs Phil Salt: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (11 सितंबर 2024) को खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

eng vs aus toss

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टॉस विजेता

Who Won The Toss Today, ENG vs AUS, England vs Australia 1st T20 Match Toss Live: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इंग्लैंड की टीम अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल कर यहां पहुंची है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी विजयी रथ पर सवार होकर इस मुकाबले में पहुंची है। इंग्लैंड की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका की टीम को मात दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करने वाले हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान फिल सॉल्ट (Phil Salt) के हाथों में हैं। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉस टाइम (ENG vs AUS 1st T20 Match Toss Time)

- इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस हो गया है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 स्टेडियम (ENG vs AUS 1st T20 Match Venue)

- द रोज बॉउल स्टेडियम, साउथहैंप्टन

आज का टॉस कौन जीता (ENG vs AUS 1st T20 Toss Winner)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच इंग्लैंड के कप्तान फिल सॉल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (ENG vs AUS Squads)

इंग्लैंड: फिल सॉल्ट (विकेट कीपर) (कप्तान), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, सैम करन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद, रीस टॉपली, ब्रायडन कार्से, डैन मूसली, जॉन टर्नर, जोश हुल।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, जोश हेज़लवुड, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, कूपर कोनोली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited