VIDEO: जिस बोलैंड के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, जो रूट ने उन्हीं की गेंद पर जड़ा अनोखा छक्का
ENG vs AUS 1st Test, Joe Root reverse scoop: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में आज से शुरू हुए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन काफी कुछ देखने को मिल गया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जबरदस्त परीक्षा ली लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी करारा जवाब दिया। खासतौर पर जो रूट ने, जिनका एक शॉट खूब चर्चा में है।
जो रूट (AP)
हम यहां बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की, जिन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड की ही जमीन पर खूब परेशान किया था। शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज तो दोनों पारियों में उनको अपना विकेट गंवा बैठे थे। वहीं अब इंग्लैंड की टीम ने बोलैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। जबकि जो रूट तो उनके खिलाफ इतनी आसानी से खेलते दिखे मानो वो अभ्यास कर रहे हों।
इंग्लैंड की इस पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की एक अच्छी व तेज रफ्तार गेंद पर जो रूट ने बेहतरीन अंदाज में अपना स्टांस बदला और स्विच हिट अंदाज में एक शानदार रिवर्स स्कूप शॉट खेला और गेंद को सीधे बाउंड्री पार छक्के के लिए भेज दिया।
देखिए उस शानदार सिक्सर का वीडियो
जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि एक छोर पर खड़े होकर लगातार आक्रमण करते-करते 145 गेंदों में अपने शतक तक जा पहुंचे। रूट ने अपने शतक के लिए 2 छक्कों और 7 चौकों का सहारा लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited