VIDEO: जिस बोलैंड के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, जो रूट ने उन्हीं की गेंद पर जड़ा अनोखा छक्का

ENG vs AUS 1st Test, Joe Root reverse scoop: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में आज से शुरू हुए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन काफी कुछ देखने को मिल गया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जबरदस्त परीक्षा ली लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी करारा जवाब दिया। खासतौर पर जो रूट ने, जिनका एक शॉट खूब चर्चा में है।

जो रूट (AP)

ENG vs AUS 1st Test, Ashes Series 2023, Joe Root reverse scoop: बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शुरू हुए प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को काफी दिलचस्प चीजें हुईं। चाहे वो हैरी ब्रुक का अजीब ढंग से बोल्ड होना हो, जॉनी बेरिस्टो की टेस्ट में टी20 वाली 78 रन की पारी हो या फिर जो रूट का धमाकेदार शतक। इसी बीच जो रूट ने भी एक कमाल का शॉट खेला जो भारतीय बल्लेबाजों को भी देखना चाहिए, क्योंकि ये शॉट उसी गेंदबाज के खिलाफ था जिसने WTC फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों को हैरान-परेशान कर रखा था।

हम यहां बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की, जिन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड की ही जमीन पर खूब परेशान किया था। शुभमन गिल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज तो दोनों पारियों में उनको अपना विकेट गंवा बैठे थे। वहीं अब इंग्लैंड की टीम ने बोलैंड के खिलाफ शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। जबकि जो रूट तो उनके खिलाफ इतनी आसानी से खेलते दिखे मानो वो अभ्यास कर रहे हों।

इंग्लैंड की इस पारी के दौरान स्कॉट बोलैंड की एक अच्छी व तेज रफ्तार गेंद पर जो रूट ने बेहतरीन अंदाज में अपना स्टांस बदला और स्विच हिट अंदाज में एक शानदार रिवर्स स्कूप शॉट खेला और गेंद को सीधे बाउंड्री पार छक्के के लिए भेज दिया।

End Of Feed