इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया ये फैसला

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (19 सितंबर 2024) को होने जा रहा है। दूसरा वनडे मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है क्योंकि नॉटिंघम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा वनडे मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज सिक्का किसके पक्ष में गिरा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे आज का टॉस कौन जीता

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच आज
  • लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा मैच
  • जानिए किसके पक्ष में गिरा सिक्का

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के नॉटिंघम में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को ट्रेविस हेड की 154* और मार्नस लाबुशेन की 77* रन की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। ऐसे में दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने और इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरी हैं। खिलाड़ियों की बीमारी से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करने वाले हैं जबकि जोस बटलर की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान युवा हैरी ब्रूक(Harry Brook) संभाल रहे हैं।

यहां खेले गए 47 एकदिवसीय मुकाबलों में 18 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 26 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के नाम रहे हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत 227 रन है। जहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा जीत मिली है। ऐसे में टॉस की भूमिका इस मैदान पर बेहद अहम होने वाली है। जो टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी क्योंकि यहां के सपाट विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को और बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिलती है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉस टाइम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 09:30 PM बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर03:00 PM बजे होगा।

End Of Feed