इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में जीता टॉस, किया पहले फील्डिंग का फैसला

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (13 सितंबर 2024) को खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभाने वाला है क्योंकि कार्डिफ के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20, आज का टॉस कौन जीता

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के साउथैम्पटन में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन के अंतर से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 10 विकेट पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 151 रन बनाकर ढेर हो गई थी। दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करने वाले हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान ट्रेविस हेड (Travis Head) के हाथों में हैं।मिचेल मार्श खराब तबीयत की वजह से मैच के बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं कि टॉस किसने जीता है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉस टाइम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का टॉस स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे और भारतीय समयानुसार रात 10:30 PM बजे होगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 स्टेडियम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है।

End Of Feed