इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे आज, ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस किया ये फैसला
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला आज (27 सितंबर 2024) को होने जा रहा है। यह मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भी टॉस खास भूमिका निभाने वाला है क्योंकि लॉर्ड्स में पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों जीत के मामले में बराबरी पर हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज सिक्का किसके पक्ष में गिरा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे आज का टॉस कौन जीता
- ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे आज
- सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से है आगे
- लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है मुकाबला
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पहले दो मैच में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन बारिश से प्रभावित तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी करने में सफल रही। हालांकि चौथा मुकाबला भी करो या मरो का इंग्लैंड के लिए है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करेंगे जबकि जोस बटलर की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान युवा हैरी ब्रूक(Harry Brook) संभाल रहे हैं।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अबतक कुल 69 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 33 में पहले और 33 में ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल कर सकी है। इस मैदान पर 2 मैच टाई हुए हैं और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 4 विकेट पर 334 रन का स्कोर साल 1975 में खड़ा किया था। वहीं सबसे छोटा 107 रन का स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है। दक्षिण अफ्रीका टीम साल 2003 में यहां 107 रन बनाकर ढेर हो गई थी। लॉर्डस में वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 238 रन है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉस टाइम
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच का टॉस स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:00 PM बजे और भारतीय समयानुसार शाम 04:30 PM बजे होना था। लेकिन बारिश के बाद टॉस स्थानीय समयानुसार 1:30 PM और भारतीय समयानुसार 6:00 PM बजे होगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया वनडे स्टेडियम
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
आज का टॉस कौन जीता
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट(विकेटकीपर), जैमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली, जॉन टर्नर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर-थॉमस की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited