Aaj Ka Toss Kaun Jeeta ENG vs AUS 4th ODI: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे आज, ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस किया ये फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Harry Brook vs Mitchell Marsh: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला आज (27 सितंबर 2024) को होने जा रहा है। यह मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भी टॉस खास भूमिका निभाने वाला है क्योंकि लॉर्ड्स में पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों जीत के मामले में बराबरी पर हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आज सिक्का किसके पक्ष में गिरा।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे आज का टॉस कौन जीता

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे आज
  • सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से है आगे
  • लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है मुकाबला
Who Won The Toss Today, ENG vs AUS, England vs Australia 4th ODI Match Toss Live: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पहले दो मैच में जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन बारिश से प्रभावित तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी करने में सफल रही। हालांकि चौथा मुकाबला भी करो या मरो का इंग्लैंड के लिए है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करेंगे जबकि जोस बटलर की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान युवा हैरी ब्रूक(Harry Brook) संभाल रहे हैं।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अबतक कुल 69 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 33 में पहले और 33 में ही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल कर सकी है। इस मैदान पर 2 मैच टाई हुए हैं और एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 4 विकेट पर 334 रन का स्कोर साल 1975 में खड़ा किया था। वहीं सबसे छोटा 107 रन का स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है। दक्षिण अफ्रीका टीम साल 2003 में यहां 107 रन बनाकर ढेर हो गई थी। लॉर्डस में वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 238 रन है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टॉस टाइम (ENG vs AUS 4th ODI Match Toss Time)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच का टॉस स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:00 PM बजे और भारतीय समयानुसार शाम 04:30 PM बजे होना था। लेकिन बारिश के बाद टॉस स्थानीय समयानुसार 1:30 PM और भारतीय समयानुसार 6:00 PM बजे होगा।
End Of Feed