World Cup 2023, ENG vs NED Live Score Streaming: नीदरलैंड्स के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी इंग्लैंड, ऐसे देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
World Cup 2023, ENG vs NED Live Score Streaming: वर्ल्ड कप के 40वें मुकाबले में सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड का सामना कमजोर नीदरलैंड्स से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में जीत दर्ज करना होगा।
World Cup 2023, ENG vs NED Live Score Streaming
World Cup 2023, ENG vs NED Live Score Streaming: वर्ल्ड कप के 40वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना नीदरलैंड्स से होगा। इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 बेहद निराशाजनक रहा है और अब तक टीम केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसे में नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड न केवल जीतना चाहेगी बल्कि बड़े अंतर से विपक्षी टीम को हराना चाहेगी। यदि आप इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप का मैच कब खेला जाएगा? (England vs Netherlands World Cup Match Date)
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप का मुकाबला 08 नवंबर, 2023 (बुधवार) को खेला जाएगा।
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप का मैच कहां खेला जाएगा? (England vs Netherlands World Cup Match Venue)
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वनडे विश्व कप का मैच MCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक किस समय शुरू होगा इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप का मुकाबला? (England vs Netherlands World Cup Match Timing)
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी दोपहर 01:30 बजे होगा।
इंग्लैंड-नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले विश्व कप के लीग मुकाबले को टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे? (England vs Netherlands World Cup 2023 Live Telecast On TV)
इंग्लैंड-नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 में खेले जाने वाले लीग दौर के मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न भाषाओं के चैनलों पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (England vs Netherlands World Cup Match Online Live Streaming)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी हॉट-स्टार ऐप पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited