ENG vs PAK, T20 World Cup Final: पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच आज खिताबी जंग, जानिए कौन बनेगा चैंपियन

England (ENG) vs Pakistan (PAK), T20 World Cup 2022 Final Match Preview: इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच आज मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खिताबी भिड़ंत होगी। जानिए किसका पलड़ा होगा भारी और मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

बाबर आजम और जोस बटलर( साभार ICC)

England vs Pakistan, T20 World Cup 2022 Final: साल 2009 और 2010 की विजेता टीमों पाकिस्तान और इंग्लैंड की टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में रविवार को मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर भिड़ंत होने जा रही है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम भारत को मात देकर फाइनल में पहुंची है। इस मुकाबले में मुख्य रूप से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की चुनौती होगी। इनमें से जिसका पलड़ा भारी होगी वही टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रहेगी।

संबंधित खबरें

मिलेगी दो बार विश्वकप जीतने वाले दूसरी टीमपाकिस्तान ने यूनिस खान की कप्तानी में साल 2009 में श्रीलंका को हराकर टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। वहीं इंग्लैंड पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में साल 2010 में चैंपियन बनी थी। ऐसे में दोनों में जो भी टीम खिताब जीतेगी वो वेस्टइंडीज के बाद दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

संबंधित खबरें

12 साल बाद टी20 विश्व कप में होगा आमना-सामनाटी20 विश्व कप के इतिहास में अबतक केवल दो बार पाकिस्तान और इंग्लैंड का आमना सामना हुआ है। दोनों ही बार बाजी इंग्लैंड के हाथ लगी और पाकिस्तान की झोली खाली रही। टी20 विश्व कप के दौरान दोनों टीमें एक दूसरे से आखिरी बार साल 2010 में भिड़ी थीं। ऐसे में 12 साल लंबे अंतराल के बाद दोनों के बीच टक्कर हो रही है। ऐसे में पुराने रिकॉर्ड के मायने कुछ अधिक नहीं रह गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed