ENG vs SL 2nd Test Day Two Highlights: एटकिंसन के शतक की बदौलत लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने बनाई मजबूत पकड़

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट दूसरे ही दिन गट एटकिंसन के पहले टेस्ट शतक की बदौलत और गेंदबाजों के धमाल के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Gus Atkinson

गस एटकिंसन

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • श्रीलंका की टीम पहली पारी में हुई 196 रन पर ढेर
  • पहली पारी में इंग्लैंड ने हासिल की 231 रन की बढ़त
  • इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 1 विकेट पर 25 रन

लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ही मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में गस एटकिंसन की 118 रन की शतकीय पारी की बदौलत 427 रन पर बनाकर ढेर हुई। इसके बाद श्रीलंका को 196 रन पर ढेर कर दिया और अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 15 और ओली पोप 2 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के पास कुल 256 रन की बढ़त हो गई है। तीन मैचों की श्रृंखला के मैनचेस्टर में खेले गये शुरुआती मुकाबले में पांच विकेट की हार का सामना करने वाले श्रीलंका पर श्रृंखला गंवाने का खतरा मंडरा रहा है

श्रीलंका का हाल हुआ बेहाल

अपनी पहली पारी 427 रन पर खत्म करने के बाद गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने श्रीलंका का हाल बेहाल कर दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इसके बाद लंच तक श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों निशान मदुशंका (07) और दिमुथ करुणारत्ने (07) को चलता किया। दोनों बल्लेबाज एक ही तरह से गेंद के स्टंप पर खेल बैठे। स्टोन ने करुणारत्ने को पवेलियन की राह दिखाने के साथ टेस्ट में तीन साल बाद विकेट का स्वाद चखा। उन्होंने लंच के बाद पथुम निसंका (12) को पोट्स के हाथों कैच कराया।

196 रन पर ढही श्रीलंका की पारी

श्रीलंका ने दिन के दूसरे सत्र में चार रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन से छह विकेट पर 87 रन हो गया। पोट्स ने इस दौरान चार गेंद के अंदर अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (22) और कप्तान धनंजय डिसिल्वा (शून्य) को चलता किया। इसके तुरंत बाद दिनेश चांदीमल (23) एटकिंसन की गेंद को डैन लॉरेंस के हाथों में खेल गये। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजें की शानदार लाइन लेंथ का श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। रत्नायके (19) वोक्स की गेंद पर बाहरी किनारा लगा बैठा और विकेट के पीछे जैमी स्मिथ ने कोई गलती नहीं की। चाय के विश्राम तक टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। कामिंदु मेंडिस 26 रन पर क्रीज पर थे जबकि प्रभात जयसूर्या खाता खोले बगैर उनका साथ दे रहे थे।

सभी गेंदबाजों ने बांटे विकेट

चायकाल के बाद श्रीलंका की टीम 196 रन बनाकर ढेर हो गई। पहली पारी में इंग्लैंड को 231 रन की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वुड्स, ऑली स्टोन और मैट पोट्स और गस एटकिंसन ने दो-दो विकेट लिये जबकि एक विकेट शोएब बशीर के खाते में गया।

एटकिंसन ने जड़ा करियर का पहला टेस्ट शतक

इससे पहले एटकिंसन इस मैच में शतक जड़ने वाले जो रूट (143) के बाद दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने दमदार स्ट्रेट ड्राइव के साथ 103 गेंद में अपने शतक को पूरा किया। उनकी 118 रन की पारी को मिलान रत्नायके ने असिथा फर्नांडो की गेंद पर शानदार कैच लपक कर खत्म किया। एटकिंसन ने 115 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े। इस तेज गेंदबाज की बल्लेबाजी में किसी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की झलक दिखी। उनकी इस पारी की बदौलत दिन की शुरुआत सात विकेट पर 358 रन से करने वाले इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 रन बनाये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited