ENG vs WI 1st Test Live Streaming: जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट मैच को भारत में फ्री में ऐसे देखें लाइव
England vs West Indies 1st Test Live Score Streaming Online, ENG vs WI Live Telecast Channel in India: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (10 जुलाई 2024) को खेला जाने वाला है। इस मैच को भारत में कब और कैसे देख सकते हैं आइए जानते हैं।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग
England vs West Indies 1st Test Live Score Streaming Online, ENG vs WI Live Telecast Channel in India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम आखिरकार अपने देश में समर सीजन की शुरुआत करने के लिए तैयार है। इस बार विश्व कप के चलते होम टेस्ट सीजन एक महीने आगे चला गया लेकिन टीम अब पहले ही टेस्ट मैच में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ने वाली है। इस मैच का आयोजन क्रिकेट के मेक्का के नाम से मशहूर लॉर्ड्स स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये जेम्स एंडरसन का आखिरी मैच होगा ऐसे में इसे भारतीय फैंस भी जरूर देखना चाहेंगे।
इस मैच में हर तरफ केवल एक ही खिलाड़ी की चर्चा रहेगी। ये इंग्लैंड के लिए 700 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिर मैच होगा। इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के पास होगी वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज की कप्तानी क्रेग ब्रेथवैट (Kraigg Braithwaite) करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि इस सीरीज को कब और कहां देश सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कब होगा शुरू? (ENG vs WI 1st Test date)
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच बुधवार (10 जुलाई 2024) से भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच कहां होगा? (ENG vs WI 1st Test Venue)
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच टीवी पर कैसे देखे लाइव? (ENG vs WI 1st Test Live Telecast in India)
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच मोबाइल पर कैसे देखे लाइव? (ENG vs WI 1st Test Live Streaming in India)
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच भारत में मोबाइल पर सोनी लिव एप या फिर फैनकोड पर देखा जा सकता है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (ENG vs WI Squad)
इंगलैंड क्रिकेट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन , गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, ज़ाचरी मैककैस्की, किर्क मैकेंज़ी, गुडाकेश मोटी, जेरेमिया लुइस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited