James Anderson Farewell Test: आज आखिरी मैच खेलने उतरेगा क्रिकेट इतिहास का सबसे महान तेज गेंदबाज

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आज अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी जरूरी बातें।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (साभार England Cricket)

लंदन: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे तो उनकी कोशिश अपने टेस्ट करियर के आखिरी मैच में यादगार प्रदर्शन करने की होगी। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाला श्रृंखला का पहला मैच एंडरसन का 188 वां और करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

एंडरसन ने इस साल अप्रैल में बना लिया था संन्यास का मन

एंडरसन ने इस साल अप्रैल में उस समय संन्यास का मन बना लिया था जब ईसीबी के प्रबंध निदेशक रॉब की,कोच बैंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें बता दिया था कि वह 2025-26 में खेले जाने वाले एशेज की उनकी योजना का हिस्सा नहीं है। एंडरसन भारत में खेली गई अपनी पिछली श्रृंखला में 33.50 की औसत से 10 विकेट चटकाये। वह धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के दौरान 700 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला से पहले एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में लंकाशर के लिए 35 रन पर सात विकेट चटकाकर लय में होने के संकेत दिये।

लॉर्ड्स में ही शुरू हुआ था सफर, वहीं होगा खत्म

उन्होंने अपने करियर का आगाज 21 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही किया था। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैदान पर आया है। उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 रन पर सात विकेट झटके थे। इस टेस्ट में एक तरफ एक युग का अंत होगा तो दूसरा शुरू हो सकता है। सरे के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और विकेटकीपर जेमी स्मिथ को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया है। दोनों ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर प्रारूप में क्रिकेट खेला था। एटकिंसन एकदिवसीय विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

End Of Feed