Aaj ka Toss koun Jeeta: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला आज से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड और क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम उतरी।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी। (फोटो- England Cricket/Windies Cricket Twitter)

who won the toss today, ENG vs WI, England vs West Indies 2nd Test Toss Live: घातक गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बिना इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू होगा। यह मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी अहम है। इंग्लैंड की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम की नजर सीरीज को 1-1 बराबर करने पर है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी। टीम ने विंडीज को पारी और 114 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। इस मुकाबले में जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक के अलावा जेमी स्मिथ ने पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे थे।

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टॉस टाइम (ENG vs WI Match Toss Time)

- 3:00 PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज स्टेडियम (ENG vs WI Match Venue)

- ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

इंग्लैंड की प्लेइंग-11 (England Playing-11)

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (डब्ल्यू), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज