AUS vs ENG: विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने भरी हुंकार, ऑस्ट्रेलिया को घर में रौंदा

Australia vs England 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच का खराब मौसम की वजह से कोई नतीजा नहीं निकला। मैच को दूसरी पारी के बीच में रोकना पड़ा जिसके बाद उसे दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। हालांकि इंग्लैंड ने पहले दो मैचों में जीत के आधार पर सीरीज अपने नाम कर ली।

AUS_ENG_T20I

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से जीती टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 अंतरर्राष्ट्रीय सीरीज के तीसरे व अंतिम मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। मैच में बारिश के कारण बाधा आई और दूसरी पारी के बीच में इसको रोकना पड़ा, जिसे दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। नतीजा नहीं निकला। जिससे सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इंग्लैंड ने इससे पहले सीरीज के दो मुकाबले जीते थे जिसके आधार पर उन्होंने सीरीज अपने नाम कर ली।

तीसरे टी20 मैच को बारिश के कारण 12-12 ओवर का कर दिया गया था। टी20 विश्व कप के मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास सम्मान बचान का ये अंतिम मौका था। उन्होंने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला उनको भारी पड़ा क्योंकि कप्तान जोस बटलर पूरी लय में हैं और एक बार फिर उनका बल्ला गरज उठा।

जोस बटलर ने 41 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड मलान ने 19 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। एलेक्स हेल्स एक बार फिर फ्लॉप रहे और शून्य पर आउट हुए जबकि बेन स्टोक्स ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर इंग्लैंड ने 12 ओवर में 2 विकेट खोते हुए 112 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।

जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम आज चोटिल डेविड वॉर्नर के बिना उतरी थी। ओपनर आरोन फिंच के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन फिंच 0 और मैक्सवेल 8 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि मिचेल मार्श भी शून्य पर बोल्ड हो गए। ये तीनों ही विकेट क्रिस वोक्स ने लिए। जब स्टीव स्मिथ (नाबाद 7) और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 8) बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी 30/3 के स्कोर पर बारिश के कारण मैच को रोकना व खत्म करना पड़ा।

इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप से ठीक पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में क्लीन स्वीप करते हुए अपनी दावेदारी और मजबूत कर दी है। टी20 सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे वापसी करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर जिन्होंने सीरीज में 150 रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited