INDW vs ENGW: इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को मात देकर किया सीरीज पर कब्जा
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। वानखेड़े में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम( साभार ECB)
मुंबई: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट के अंतर से मात देकर तीन मैच की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। विजयी लक्ष्य को इंग्लैंड ने 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने भी भारत की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ 6 विकेट छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में गंवा दिए। 61 रन पर 2 विकेट के स्कोर पर पहुंचने के बाद अगले 20 रन बनाने में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड़ भारत का सूपड़ा साफ करने और भारतीय टीम अपनी साथ बचाने उतरेगी।
इंग्लैंड की रही खराब शुरुआत,कैप्सी-ब्रंट ने संभाला
81 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। 2 विकेट मेहमान टीम ने 19 के स्कोर पर गंवा दिए ते। इसके बाद एलिस कैप्सी और नैट स्कीवर ब्रंट ने स्कोर को 61 रन तक पहुंचाया। लेकिन आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने ब्रंट को आउट करके साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भारतीय टीम ने उसके बाद जल्दी जल्दी तीन विकेट और चटकाए। दीप्ति शर्मा ने लगातार दो विकेट चटकाकर स्कोर को 73 रन पर 6 विकेट कर दिया। लेकिन जीत के लिए बाकी बचे 8 रन इंग्लैंड ने बना लिए और मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
80 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 16.2 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गई। जेमिमा रोड्रिग्ज के अलावा और कोई भारतीय खिलाड़ी पिच पर पैर नहीं जमा सका। जेमिमा ने 30 और स्मृति मंधाना ने 10 रन की पारी खेली। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज दो अंक के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
17 रन पर गंवाए भारत ने दो विकेट
इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर से भारतीय टीम पर दबाव बनाया। मैच की दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा चार्ली डीन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गईं। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। इसके बाद चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर स्मृति मंधाना 10 रन बनाकर डीन का दूसरा शिकार बनीं। भारतीय टीम का स्कोर 17 रन पर दो विकेट हो गया।
इंग्लैंड ने की शानदार गेंदबाजी
इस खराब शुरुआत के बाद एक छोर जेमिमा रोड्रिग्ज ने संभाला और दूसरे छोर से तू चल मैं आई वाला खेल शुरू हो गया। देखते देखते पूरी टीम 80 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए 2-2 विकेट चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टो, सारा ग्लेन को मिले। वहीं एक-एक सफलता नैट स्कीवर ब्रंट और फ्रेया केंप को मिली। भारतीय टीम का यह टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम और टी20आई में अपना तीसरा सबसे कम स्कोर खड़ा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited