INDW vs ENGW: इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को मात देकर किया सीरीज पर कब्जा

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। वानखेड़े में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम( साभार ECB)

मुंबई: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट के अंतर से मात देकर तीन मैच की सीरीज पर कब्जा कर लिया है। विजयी लक्ष्य को इंग्लैंड ने 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने भी भारत की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ 6 विकेट छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में गंवा दिए। 61 रन पर 2 विकेट के स्कोर पर पहुंचने के बाद अगले 20 रन बनाने में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इंग्लैंड़ भारत का सूपड़ा साफ करने और भारतीय टीम अपनी साथ बचाने उतरेगी।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड की रही खराब शुरुआत,कैप्सी-ब्रंट ने संभाला

संबंधित खबरें

81 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। 2 विकेट मेहमान टीम ने 19 के स्कोर पर गंवा दिए ते। इसके बाद एलिस कैप्सी और नैट स्कीवर ब्रंट ने स्कोर को 61 रन तक पहुंचाया। लेकिन आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने ब्रंट को आउट करके साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। भारतीय टीम ने उसके बाद जल्दी जल्दी तीन विकेट और चटकाए। दीप्ति शर्मा ने लगातार दो विकेट चटकाकर स्कोर को 73 रन पर 6 विकेट कर दिया। लेकिन जीत के लिए बाकी बचे 8 रन इंग्लैंड ने बना लिए और मैच के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed