ENGW vs SAW Highlights: दक्षिण अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने मजबूत किया सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकार सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को मजबूत कर लिया। इंग्लैंड ने सोफी एकलेस्टन की शानदार गेंदबाजी (15 रन पर दो विकेट) और नैटली सिवर ब्रंट (नाबाद 48) रन की पारी के दम पर जीत हासिल कर लिया।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (साभार-ICC)

सोफी एकलेस्टन की शानदार गेंदबाजी (15 रन पर दो विकेट) के बाद नैटली सिवर ब्रंट (नाबाद 48) और सलामी बल्लेबाज डेनियल वायट (43) के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 64 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के अहम मैच में सोमवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराने वाली इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया। दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट पर 124 रन पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने चार गेंद शेष रहते तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिवर ब्रंट ने 36 गेंद में नाबाद 48 रन की आक्रामक पारी में छह चौके लगाकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया। उन्हें वायट का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 43 गेंद की पारी में चार चौके लगाये।

दक्षिण अफ्रीका के लिए मरीजान कैप, एन. मलाबा और नडीन डी क्लर्क ने एक-एक विकेट लिये।

End Of Feed