INDW vs ENGW: इंग्लैंड ने पहले टी20 में दी टीम इंडिया को मात, स्कीवर ब्रंट और डैनियल व्याट चमकीं

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैच की टी20 सीरीज में विजयी शुरुआत की है। शेफाली वर्मा अर्धशतक जड़कर भी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम(साभार ECB)

मुंबई: नैट स्किवर ब्रंट और डैनियल व्याट के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को मुंबई में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 38 रन से हराया। इंग्लैंड के 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (42 गेंद में 52 रन, नौ चौके) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इंग्लैंड ने बनाए 197 रन

इंग्लैंड ने इससे पहले स्किवर ब्रंट (53 गेंद में 77 रन, 13 चौके) और डैनी (47 गेंद में 75 रन, आठ चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 138 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 197 रन बनाए। इन दोनों ने उस समय भारत के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से पहली शतकीय साझेदारी की जब टीम पहले ओवर में ही दो रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। भारत की ओर से रेणुका सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पूजा वस्त्रकार और पदार्पण कर रही श्रेयंका पाटिल काफी महंगी साबित हुईं। दोनों ने चार-चार ओवर में समान 44 रन दिए। श्रेयंका को दो विकेट मिले जबकि पूजा की झोली खाली रही।

End Of Feed