PAK vs ENG: इंग्लैंड को लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ शेष पाकिस्तान दौरे से बाहर
Pakistan vs England: इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जोरदार झटका लगा है। प्रमुख खिलाड़ी घुटने की चोट के कारण शेष दौरे से बाहर हो गया है। इंग्लैंड ने अब तक विकल्प की घोषणा नहीं की है और जल्द ही इसकी आधिकारिक पुष्टि होने की उम्मीद भी है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मौजूद है।

लियाम लिविंगस्टोन शेष पाकिस्तान दौरे से बाहर
- पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
- रावलपिंडी में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट जारी
- प्रमुख ऑलराउंडर चोटिल होने के बाद शेष दौरे से बाहर हुआ
रावलपिंडी: इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोट के कारण मौजूदा पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी में चल रहे पहले टेस्ट के दौरान लियाम लिविंगस्टोन को घुटने में चोट लगी थी। पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने दुर्भाग्यवश खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि रावलपिंडी टेस्ट दूसरे दिन लिविंगस्टोन को फील्डिंग करते समय दाएं पैर के घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद प्रबंधन की सलाह पर लिविंगस्टोन ने तुरंत मैदान छोड़ दिया था।
यह समझा जा सकता है कि 6 दिसंबर को लिविंगस्टोन लंदन के लिए रवाना होंगे, जहां मेडिकल टीम से वो उपचार और रिकवरी की प्रक्रिया पर विचार करेंगे। लियाम लिविंगस्टोन के बाहर होने के बाद इंग्लैंड को विकल्प की घोषणा करना बचा है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। 29 साल के लिविंगस्टोन ने राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया ही था। हालांकि, अब उनके चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को उपयुक्त विकल्प की खोज है।
संबंधित खबरें
वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी टेस्ट आखिरी दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। याद दिला दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 657 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 579 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 78 रन की बढ़त मिली थी। थ्री लायंस ने अपनी दूसरी पारी 264/7 के स्कोर पर घोषित की और पाकिस्तान के सामने 343 रन का विशाल लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 43 ओवर में 3 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं। साउद शकील 50* और मोहम्मद रिजवान 27* रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान को अब जीतने के लिए 204 रन की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के बीच मैच का नतीजा क्या निकलेगा। पता हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से मुल्तान में शुरू होगा। इस सीरीज का तीसरा व अंतिम टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

MI vs DC Dream11 Prediction: मुंबई और दिल्ली के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो

CSK vs RR Highlights: राजस्थान ने जीत के साथ किया सीजन का अंत, वैभव ने खेली तूफानी पारी

IPL 2026 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को निशाना बनाएगी चेन्नई सुपर किंग्स, धोनी ने किया इशारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited