WPL 2025: यूपी वारियर्स की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेंगी डेनी वाट

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले एक नई डेवलपमेंट सामने आई है। दरअसल इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेनियल वाट को आरसीबी ने ट्रेड कर लिया है। आरसीबी ने दूसरे सीजन में WPL का खिताब जीता था।

डेनियल वाट (साभार-RCB)

WPL 2025: इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर डेनी वाट अगले साल महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ओर से खेलेंगी क्योंकि यूपी वारियर्स ने उन्हें ‘ट्रेड’ कर दिया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने यह जानकारी दी।

तैतीस साल की वाट कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं। डब्ल्यूपीएल ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज डेनी वाट आगामी महिला प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलने को तैयार हैं क्योंकि यूपी वारियर्स ने उन्हें ट्रेड किया है।’’

आयोजकों ने कहा, ‘‘यूपी वारियर्स ने वाट को 30 लाख रुपये में खरीदा था और वह इसी फीस पर आरसीबी से जुड़ेंगी।’’ वाट बेहद अनुभवी खिलाड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 प्रारूप में सर्वाधिक 164 मैच खेले हैं। 164 मैच में उनके नाम 2,979 रन हैं जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज