T20 World Cup 2024: बर्दाश्त करने की भी हद होती है...पाकिस्तानी टीम पर भड़के वसीम अकरम

वसीम अकरम ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए पीसीबी अध्यक्ष से कड़े निर्णय करने और टीम में बड़े बदलाव की मांग की है। जानिए अकरम ने क्या कहा?

वसीम अकरम(साभार ICC/T20 World Cup)

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप में अबतक शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। ग्रुप ए में शामिल बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को पहले ही मैच में करारा झटका लगा और अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर तक गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने उन्हें 119 रन पर ढेर करने के बाद पाकिस्तानी टीम 120 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 6 रन से मैच गंवा दिया।

पीसीबी अध्यक्ष से की साहसी निर्णय करने की मांग

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम प्रशंसकों और आलोचकों के निशाने पर आ गई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी टीम के प्रदर्शन पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पर्व कप्तान वसीम अकरम ने टीम को आड़े हाथ लिया और पीसीबी अध्यक्ष से भविष्य को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

End Of Feed