अब कभी क्रिकेट खेलता नहीं दिखेगा ये महान क्रिकेटर, खेल को कहा अलविदा

Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी खेलते नजर नहीं आएंगे। इंग्लैंड को उसका एकमात्र वनडे विश्व कप खिताब जिताने वाले इस दिग्गज पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया था।

इयोन मोर्गन

Eoin Morgan retires: इंग्लैंड के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने एक साल से भी कम समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन वो उसके बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहे थे। हालांकि अब मॉर्गन ने ऐलान कर दिया है कि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे और क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं। यानी अब वो क्रिकेट के मैदान पर खेलते कभी नजर नहीं आएंगे।

आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 36 वर्षीय इयोन मोर्गन ने जुलाई 2022 में 16 साल के करियर से संन्यास लिया था लेकिन दुनिया भर में छोटे प्रारूप के टूर्नामेंट में खेलना जारी रखा था।

मोर्गन ने एक बयान में कहा, "मैं बड़े गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। काफी सोच विचार के बाद मुझे लगा कि यह खेल से अलविदा कहने का सही समय है, क्रिकेट ने इतने वर्षों में मुझे काफी कुछ दिया है।" मॉर्गन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ सभी को शुक्रिया और अलविदा कहा।

End Of Feed