इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने बताया टी20 वर्ल्ड कप में कौन ही टीम है सबसे स्ट्रांग

टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच आज से शुरू हो गए हैं। 2 जून से इसकी शुरुआत हो जाएगी जो 29 जून तक चलेगी। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इससे पहले इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने कुछ ऐसा कहा है जो टीम इंडिया के फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगा।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

ओएन मॉर्गन (साभार-ंx)

टीम इंडिया 17 साल के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम से बाद में जुड़ेंगे। इस बार 2 जून से 29 जून के बीच होने वाला क्रिकेट का यह महाकुंभ वेस्टइंडीज और अमेरिका की साझा मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इससे पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है जोकि 1 जून को खेला जाएगा।

इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही है और जिस टीम का स्क्वॉड सबसे मजबूत होगा इस बार ताज भी उसी की सिर सजेगा। हालांकि, फैंस की मानें तो इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम ट्रॉफी जीतने की दावेदार है। लेकिन इस बीच 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को पहली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान ओएन मॉर्गन ने कुछ ऐसा कहा है जिससे टीम इंडिया के फैंस खुश हो जाएंगे।

स्काईस्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बोलते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के स्क्वॉड को इस वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत बताया। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की बात करें तो टीम इंडिया सच में प्रभावी टीम नजर आ रही है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरी बार वर्ल्ड कप के मंच पर उतरने वाली टीम इंडिया में अनुभव और युवा जोश का बेजोड़ मिश्रण है। इस स्क्वॉड में जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे मंझे हुए खिलाड़ी हैं तो दूसरी तरफ शिवम दुबे, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे फियरलेस क्रिकेटर हैं जो टी20 क्रिकेट की डिमांड हैं। इतना ही नहीं लंबे वक्त बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप की वापसी हुई है।

टीम इंडिया, टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इसके अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, के अहमद और खलील अहमद और आवेश ख़ान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited