इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने बताया टी20 वर्ल्ड कप में कौन ही टीम है सबसे स्ट्रांग

टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैच आज से शुरू हो गए हैं। 2 जून से इसकी शुरुआत हो जाएगी जो 29 जून तक चलेगी। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इससे पहले इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने कुछ ऐसा कहा है जो टीम इंडिया के फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगा।

ओएन मॉर्गन (साभार-ंx)

टीम इंडिया 17 साल के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या टीम से बाद में जुड़ेंगे। इस बार 2 जून से 29 जून के बीच होने वाला क्रिकेट का यह महाकुंभ वेस्टइंडीज और अमेरिका की साझा मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इससे पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है जोकि 1 जून को खेला जाएगा।

इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही है और जिस टीम का स्क्वॉड सबसे मजबूत होगा इस बार ताज भी उसी की सिर सजेगा। हालांकि, फैंस की मानें तो इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम ट्रॉफी जीतने की दावेदार है। लेकिन इस बीच 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को पहली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान ओएन मॉर्गन ने कुछ ऐसा कहा है जिससे टीम इंडिया के फैंस खुश हो जाएंगे।

स्काईस्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में बोलते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के स्क्वॉड को इस वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत बताया। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की बात करें तो टीम इंडिया सच में प्रभावी टीम नजर आ रही है।

End Of Feed