IND vs PAK: धोनी भी नहीं बदल सकते पाकिस्तान क्रिकेट टीम की किस्मत, पूर्व कप्तान ने की टीम की आलोचना
भारत के खिलाफ हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। इस हार के बाद हर तरफ टीम की आलोचना हो रही है। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने आलोचना करते हुए टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठाया और बड़ी बात कह दी।

भारत-पाकिस्तान (साभार-x)
IND vs PAK: टूर्नामेंट शुरू होने के केवल 5 दिन बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पाकिस्तान टीम को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। इस कड़ी में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर भी पीछे नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक अनोखी सलाह दे डाली। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने वाली अपने देश की पुरुष टीम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा करिश्माई कप्तान भी इस पाकिस्तानी टीम की किस्मत नहीं बदल सकता है।
पहले दो मैच में ही बाहर हुआ पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम को अपने पहले दो मैच में न्यूजीलैंड और भारत से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई। उसे अपने आखिरी मैच में अब बांग्लादेश का सामना करना है।
टीम सेलेक्शन पर उठाया सवाल
सना ने ‘गेम ऑन है’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उसे देखते हुए अगर आप महेंद्र सिंह धोनी या (पाकिस्तान के पूर्व कप्तान) यूनिस खान को भी कमान सौंप दो तब भी कुछ नहीं होने वाला क्योंकि टीम का चयन खेल की परिस्थितियों को देखकर नहीं किया गया है।’’
मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को भारत से छह विकेट से हार झेलने के बाद लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
क्रिकेटर से कमेंटेटर बनी 39 वर्षीय सना ने कहा, ‘‘मैं मैच देख रही थी तो तब मेरे एक दोस्त का फोन आया कि भारत ने दो विकेट पर 100 रन बना लिए हैं मुझे लगता है कि मैच खत्म हो गया है। मैंने उससे कहा कि पाकिस्तान का खेल तो तभी खत्म हो गया था जब टीम घोषित की गई थी।’’ पाकिस्तान की तरफ से सीमित ओवरों के 300 से अधिक मैच खेलने वाली सना ने कहा कि टीम का चयन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर नहीं किया गया।
क्यों रखे गए दो पार्ट टाइम स्पिनर
उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुरू से कह रही हूं कि टीम की घोषणा होने के साथ ही हमारी आधी हार सुनिश्चित हो गई थी। जब पाकिस्तान को पता था कि हमें कम से कम एक मैच दुबई में खेलना है तो फिर टीम में दो पार्ट टाइम स्पिनर क्यों रखे गए।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

India vs England 2nd Test Live Score: इंग्लैंड ने की वापसी, टी ब्रेक तक स्कोर-355/5

Neeraj Chopra Classic Live Streaming: कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा का लाइव एक्शन

134वें डुरंड कप का राष्ट्रपति भवन से शुभारंभ, मणिपुर में पहली बार होगा आयोजन

Jamie Smith Century: जैमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बोला हल्ला, जड़ा इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक

IND vs BAN: रद्द हो सकता है भारत का बांग्लादेश दौरा, बढ़ेगा विराट-रोहित की मैदान में वापसी का इंतजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited