EXPLAINED: केकेआर के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह? जानें वजह

Jasprit bumrah injury update: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अपने तीसरे मैच में भी मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

EXPLAINED: केकेआर के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं जसप्रीत बुमराह? जानें वजह

Jasprit bumrah injury update: मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2025 के अपने पहले होम मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ रही है। पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन में दोनों मैच हारे हैं और वह अपने होम ग्राउंड पर पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो मैचों में एक जीत हासिल की है। उन्होंने सीजन की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार से की थी।

मुंबई इंडियंस एक बार फिर अपने प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है। वरिष्ठ खिलाड़ी जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में पीठ की चोट के कारण रिकवरी कर रहे हैं। बुमराह के लौटने की कोई आधिकारिक तिथि अभी तक सामने नहीं आई है और उनकी अनुपस्थिति मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा नुकसान है।

बुमराह की वापसी की तारीख कंफर्म नहीं

इसी चोट के कारण बुमराह ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी मिस की थी और उनके आईपीएल सीजन की शुरुआत से बाहर रहने की पुष्टि हो चुकी है। बुमराह के बिना मुंबई इंडियंस को अभी तक कोई जीत नहीं मिली है। आईपीएल 2025 मेगा-ऑक्शन से पहले उन्हें 18 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर रिटेन किया गया था। वह MI की पहली पसंद थे और उन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है। बुमराह ने 2013 में मुंबई के लिए आईपीएल डेब्यू किया था और तब से वह टीम का हिस्सा हैं।

टॉस जीतकर मुंबई ने गेंदबाजी का फैसला किया

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। MI ने विल जैक्स को वापस प्लेइंग XI में शामिल किया और अश्वनी कुमार को डेब्यू का मौका दिया। विग्नेश पुथुर भी MI की फाइनल XI का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे। वहीं, KKR ने सनील नरेन को मोईन अली की जगह वापस टीम में शामिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर

कोलकाता नाइट राइडर्स:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष्ण रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited