पाकिस्तान पर जीत के बाद कप्तान स्टोक्स बोले- 'एंडरसन भावुक हैं', जानिए वजह

EXPLAINED: Why James Anderson got emotional after PAK win: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था। खासतौर पर टीम के सबसे अनुभवी व महान खिलाड़ी जेम्स एंडरसन, जो भावुक हो गए थे। स्टोक्स ने इसकी जानकारी दी।

जेम्स एंडरसन (AP)

Pakistan (PAK) vs England (ENG) 1st Test, James Anderson, Ben Stokes: पाकिस्तानी जमीन पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। रनों का पहाड़ खड़ा करने के बाद पाकिस्तान को पूरे मैच में लगातार चुनौती देते हुए अंत में मेहनत रंग लाई और जीत के बेहद करीब पहुंची पाक टीम को अंतिम दिन जीतने नहीं दिया। इस यादगार जीत के कई नायक रहे, तमाम शतकवीर रहे लेकिन एक खिलाड़ी जिस पर सबकी नजरें थीं, वो थे महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जो 40 साल की उम्र में भी सबसे बेहतर, सबसे शानदार हैं।

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की अंतिम जोड़ी के कुछ ओवरों के संघर्ष को खत्म करते हुए अंतिम दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से मात दे दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ये मैच बेशक एक ऐसी सपाट पिच पर हुआ था जहां बल्लेबाजों को अतिरिक्त फायदा मिल रहा था, लेकिन इसके बावजूद ऑली रॉबिनसन के अलावा महान जेम्स एंडरसन ने भी दिखा दिया उनकी धार किसी भी पिच पर जलवा बिखेरने के लिए काफी है। एंडरसन ने पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया था लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटक लिए।

भावुक हुए एंडरसन, ये है वजह

मैच के बाद जब विजयी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बयान दिया तो उसमें उन्होंने मैच से जुड़ी कई बातें कहीं, लेकिन सबसे दिलचस्प पहलू अंत का रहा जब उन्होंने बताया कि वहां खड़े जेम्स एंडरसन भावुक हैं। एंडरसन को आखिरी बार तब भावुक देखा गया था जब महान पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने अपना अंतिम मैच खेला था। आखिर आज ऐसा क्या हुआ कि जिमी भावुक हो गए। दरअसल, स्टोक्स ने अपनी अगली लाइन में इसकी वजह भी बयां कर दी।

End Of Feed