EXPLAINED: क्या भारत को हराने के बाद भी WTC फाइनल 2025 से बाहर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया? जानें समीकरण

Australia WTC Qualification Scenario: पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शानदर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को बुरी तरह से रौंद दिया है। इसके बाद उनका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना तय माना जा रहा है लेकिन अब भी वे इस खिताबी मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम (फोटो- AP)

Australia WTC Qualification Scenario: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे 3-1 के बड़े अंतर से जीत लिया है। सिडनी टेस्ट और श्रृंखला दोनों में भारत के पास अपने पल थे, लेकिन जसप्रीत बुमराह पर अत्यधिक निर्भरता और प्रमुख खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने उन्हें बहुत नुकसान पहुंचाया और पिछले दो चक्रों में जगह बनाने के बाद पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और अब उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होना तय है। हालांकि अभी भी ऐसा हो सकता है कि कंगारुओं का सपना टूट जाए।

ऑस्ट्रेलिया के पास वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ दो मैच शेष रहते हुए 63.73 का PCT है।भारत का PCT 50.00 है और पाकिस्तान तथा वेस्टइंडीज, जिनके पास मौजूदा चक्र में मैच बचे हैं, वे दौड़ से बाहर हैं, लेकिन श्रीलंका के पास एक बाहरी मौका है। श्रीलंका का वर्तमान PCT 45.45 है। यदि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपने घरेलू मैदान पर अपने अंतिम दो मैच जीतते हैं, तो उनका PCT 53.84 हो जाएगा। लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का PCT केवल 57.02 तक ही कम होगा। लेकिन एक और तरीका है जिससे श्रीलंका पहुंच सकती है।

ऐसे WTC फाइनल से बाहर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया?

End Of Feed