EXPLAINED: क्या इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान? जानें समीकरण
Pakistan WTC Qualification Scenario: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अपने घर पर शर्मनाक प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के चांस पर असर पड़ा है।
बाबर आजम (फोटो -AP)
Pakistan WTC Qualification Scenario: पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा है और मुल्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने उसे बुरी तरह हार का सामना किया है। मेहमान टीम ने मेजबान टीम को एक पारी और 47 रनों के अंतर से हराया। बता दें कि 2022 के बाद से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्हें घर पर जीत हासिल करनी है।
इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हर तरफ फजीहत हो रही है। इस भारी हार ने अब उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में नीचे धकेल दिया है और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उनकी यात्रा को और भी कठिन बना दिया है। क्या पाकिस्तान के पास अब भी मौका बचा है क्या? आइए जानते हैं।
क्या WTC फाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान की टीम?
पाकिस्तान वर्तमान में 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ WTC तालिका में अंतिम स्थान पर है, और उसका PCT 16.67 है। WTC 2023-25 चक्र समाप्त होने से पहले उनके पास 6 और टेस्ट बचे हैं। अगर वे ये सभी मैच जीत भी जाते हैं, तो भी पाकिस्तान का PCT 44.4 होगा। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक टीम के पास 60 का PCT होना चाहिए, और इसलिए, उनके पास इस आयोजन के लिए क्वालीफाई करने का कोई मौका नहीं है, भले ही वे अपने सभी मैच जीत लें।
पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने पहली पारी में असद शफीक, शान मसूद और आगा सलमान के शतकों की बदौलत 556 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था। हालांकि, वे फिर भी हार गए। पाकिस्तान ने अब पहली पारी में 500 रन बनाकर सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टीम बनने का अपना रिकॉर्ड आगे बढ़ाया है। वे अब पहली पारी में 500 से ज़्यादा रन बनाने के बाद 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Semi Finals Match Live Streaming: आईपीएल 2025 से पहले भिड़ेंगे हार्दिक और सूर्या, कब और कहां देखें मुकाबला
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited