EXPLAINED: क्या पाकिस्तान का नाम जर्सी से हटाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकती है टीम इंडिया? जानें ICC के नियम

Team India Jersey Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले विवादों का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक नया मामला आया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का नाम जर्सी से हटाने की मांग की है आइए जानते हैं इसे लेकर आईसीसी के नियम क्या कहते हैं।

विराट कोहली रोहित शर्मा (फोटो -X)

Team India Jersey Controversy: भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 1996 के वनडे विश्व कप के बाद पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा है। हालांकि, भारत सुरक्षा कारणों से देश की यात्रा नहीं कर रहा है, और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। हाइब्रिड मोड पर दोनों देशों की सहमति हो गई है इसी बीच एक और बवाल सामने आ गया है। जिसे लेकर आईसीसी तक में हलचल मच गई है।

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने से इंकार कर दिया है। बोर्ड ये तर्क लगा सकता है कि भारत के मैच क्योंकि दुबई में हो रहे हैं इसीलिए पाकिस्तान का नाम लिखना जरूरी नहीं है। इसका बात का खुलासा पीसीबी के एक अधिकारी ने आईएनएस से किया है। इसके सामने आने के बाद से ही बवाल मच गया है और ऐसे में आईसीसी के नियम जान लेना बेहद जरूरी है।

क्या बिना पाकिस्तान के नाम के उतर सकती है भारतीय टीम?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक हर टीम को अपनी जर्सी में आईसीसी टूर्नामेंट का लोगो लगाना जरूरी है। इस लोगों में टूर्नामेंट के नाम और साल के अलावा मेजबान देश का नाम भी शामिल होता है जिसके बिना कोई भी देश भाग नहीं ले सकता है। आईसीसी ने नियमों में ये भी साफ कर रखा है कि भले ही टीम के मैच कहीं भी हो मुख्य मेजबान का नाम किट पर होना जरूरी है। टीमों को मैच में पहनने से पहले अपनी किट को ICC से स्वीकृत करवाना होगा। इसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि इवेंट लोगो सही ढंग से प्रदर्शित हो और कोई अन्य व्यक्तिगत संदेश या अनधिकृत लोगो मौजूद न हो। ऐसे में भारतीय टीम की जर्सी रिजेक्ट भी हो सकती है।

End Of Feed