EXPLAINED: क्या पाकिस्तान का नाम जर्सी से हटाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकती है टीम इंडिया? जानें ICC के नियम
Team India Jersey Controversy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले विवादों का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक नया मामला आया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का नाम जर्सी से हटाने की मांग की है आइए जानते हैं इसे लेकर आईसीसी के नियम क्या कहते हैं।
विराट कोहली रोहित शर्मा (फोटो -X)
Team India Jersey Controversy: भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 1996 के वनडे विश्व कप के बाद पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा है। हालांकि, भारत सुरक्षा कारणों से देश की यात्रा नहीं कर रहा है, और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। हाइब्रिड मोड पर दोनों देशों की सहमति हो गई है इसी बीच एक और बवाल सामने आ गया है। जिसे लेकर आईसीसी तक में हलचल मच गई है।
दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी आधिकारिक जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने से इंकार कर दिया है। बोर्ड ये तर्क लगा सकता है कि भारत के मैच क्योंकि दुबई में हो रहे हैं इसीलिए पाकिस्तान का नाम लिखना जरूरी नहीं है। इसका बात का खुलासा पीसीबी के एक अधिकारी ने आईएनएस से किया है। इसके सामने आने के बाद से ही बवाल मच गया है और ऐसे में आईसीसी के नियम जान लेना बेहद जरूरी है।
क्या बिना पाकिस्तान के नाम के उतर सकती है भारतीय टीम?
आईसीसी के नियमों के मुताबिक हर टीम को अपनी जर्सी में आईसीसी टूर्नामेंट का लोगो लगाना जरूरी है। इस लोगों में टूर्नामेंट के नाम और साल के अलावा मेजबान देश का नाम भी शामिल होता है जिसके बिना कोई भी देश भाग नहीं ले सकता है। आईसीसी ने नियमों में ये भी साफ कर रखा है कि भले ही टीम के मैच कहीं भी हो मुख्य मेजबान का नाम किट पर होना जरूरी है। टीमों को मैच में पहनने से पहले अपनी किट को ICC से स्वीकृत करवाना होगा। इसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि इवेंट लोगो सही ढंग से प्रदर्शित हो और कोई अन्य व्यक्तिगत संदेश या अनधिकृत लोगो मौजूद न हो। ऐसे में भारतीय टीम की जर्सी रिजेक्ट भी हो सकती है।
आईसीसी ले सकता है एक्शन
ए स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने इस मामले पर रिएक्ट किया है और भारतीय टीम को नियमों का पालन करते हुए जर्सी पर मेजबान देश का नाम डालने को कहा है। ऐसा ना करने पर आईसीसी एक्शन भी ले सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है। आईसीसी बीसीसीआई और पीसीबी के साथ बैठकर कुछ बीच का रास्ता भी निकाल सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का कार्यक्रम
भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करने के लिए तैयार है। इसके बाद वे 23 फरवरी को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेंगे। वे 2 मार्च को अपने अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited